Typing Speed Kaise Badhaye – क्या आप जानना चाहते है की आपकी आपकी टाइपिंग स्पीड 2X से 3X करना चाहते है यदि हाँ तो आपको यह पोस्ट ज़रूर पढनी चाहिए क्यूंकि इन्ही टिप्स को फॉलो करके मैं 30 दिनों के अंदर ही मेरी टाइपिंग स्पीड 28 words/minute से 60 words/minute तक पहुच गयीं|
ये सारी टिप्स और ट्रिक मैंने अली अब्दाल के Skillshare के कोर्स की मदद से सीखी और यदि आप इस कोर्स को ज्वाइन करना चाहते है तो इसे आप बड़े ही आसानी से ज्वाइन कर सकते है|
ये सारी टिप्स बहुत महत्वपूर्ण ट्रिक्स है जो की आपको आपकी टाइपिंग बढ़ने में बहुत ही मदद करेंगी और आपके इसके बहुत से फायदे मिलेगे|
Typing Speed बढ़ाने के फायदे
- फ़ास्ट टाइपिंग स्पीड आपके टाइम बचाने में बहुत मदद करती है|
- आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ने में मदद करती है |
- जब आप फ़ास्ट टाइपिंग करते है तो यह दिखने में बहुत अच्छी लगत्ती है|
- यह आपको ज्यादा पैसे कमाने में मदद करती है जैसे की यदि आप एक फ्रीलान्स राइटर है और 4 घंटे में एक आर्टिकल लिख पते है पर यदि आपकी टाइपिंग स्पीड डबल है तो 4 घंटो में 2 आर्टिकल लिख पायेगे जिसकी मदद से आपकी कमाई भी डबल हो जाएगी|
Typing Speed kaise Badhaye – 10 बेस्ट टिप्स
1 – Give a Typing Test
Typing Speed बढ़ने के लिए आपका सबसे पहला टास्क है की 10fastfingers पर जाकर आपका एक टाइपिंग टेस्ट दे और आपकी टाइपिंग स्पीड को कहीं पर लिख ले |
इसकी मदद से आप जब भी आगे टाइपिंग स्पीड का टेस्ट दे तो आपको पता चल जायेगा की आपकी टाइपिंग स्पीड की कितना इम्प्रूवमेंट हुआ है|
2 – Use Shortcuts in your keyword
एक बार आप जब आपका टाइपिंग टेस्ट दे देते है आपकी टाइपिंग स्पीड को नोट कर लेते है तो इसके बाद आपका काम है की आप टाइपिंग करने लिए कीबोर्ड की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली शोर्ट कट के बारे में जाने|
कीबोर्ड शॉर्टकट आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ने में बहुत मदद करती है और सिर्फ इन्ही शॉर्टकट को जानने के बाद आपकी टाइपिंग स्पीड 20% से 30% तक बढ़ सकती है आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में कीबोर्ड में इस्तेमाल होने वाली शॉर्टकट के बारे में जान सकते है
यदि आप Macbook या एप्पल के लेपटोप का इस्तेमाल करते है आप निचे दिए शॉर्टकट को फॉलो करें|
Typing Shortcut के बारे में और ज्यादा जानने के लिए आप Typingpal के इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़े|
3 – Do Not move your hands
बहुत लोग जब टाइपिंग करते है तो बो अपने हाथो की कीबोर्ड से बहुत ज्यादा मूव करते है जिससे उन्हें टाइपिंग करने में ज्यादा टाइम लगता है|
इसी लिए आप जब भी टाइपिंग करें तो अपने हाथो को कीबोर्ड से ज्यादा मूव न करें अपने उंगलियों को कीबोर्ड से ज्यादा ऊपर न उठाये इसमें आपको टाइपिंग करने में ज्यादा टाइम लगेगा|
4 – Keep your Palm on rest
मैंने पेर्सोनाली ऐसे बहुत से लोगो को देखा है जो की जब टाइपिंग करते है तो बो अपने हथेलियों को हवा में रखते है न की टेबल या कीबोर्ड पर|
इसकी बजह से बहुत बार ऐसा होता ही की उनके हाथो में दर्द होने लगता है जो की उनके टाइपिंग स्पीड बढ़ने में एक बहुत बड़ी रुकाबट बनता है | तो आपको इस बात का ध्यान रखना है की जब भी आप त्पिंग करें तो आपकी हथेलियों हो नेचे रखे न की हबा में|
5 – Practice Most using words
जब भी आप टाइपिंग करने जाते है तो आपके देखा होगा की ऐसे बहुत से वर्ड होते है जो बार बार आते है और यदि आप इस सभी वर्ड्स को फ़ास्ट टाइपिंग करना सीख जाते है तो अपनेआप आपकी टाइपिंग स्पीड बड जाएगी|
इसीलिए यदि आप 10 fast fingers पर इस टेस्ट की प्रैक्टिस कर सकते है जिसमे आपको टाइप करते बक्त सबसे ज्यादा उसे होने बाले 200 वर्ड्स के साथ प्रैक्टिस करना पड़ता है और यदि आप इस टेस्ट की अच्छे से प्रैक्टिस करते है आप बहुत जल्दी ही आपकी टाइपिंग स्पीड एक बहुत अच्छा उछाल देखेगे|
इस टेस्ट को देने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर दे सकते है – 10 fast fingers
6 – Choose Perfect Keywords
टाइपिंग स्पीड बढ़ने के बहुत बड़ा रूप आपके कीबोर्ड का भी होता है और यदि आप आपके लिए टाइप करने के लिए सही कीबोर्ड का इस्तेमाल नहीं करते है तो आपके आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ने में बहुत परेशानी होगी|
इसीलिए आपको सबसे पहले अलग अलग कीबोर्ड पर टाइपिंग करनी होगी और देखना होगा की आपके लिए कोनसा कीबोर्ड परफेक्ट है और जब आप आपके लिए एक परफेक्ट कीबोर्ड चुन लेते है तो ये भी आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ने में बहुत मदद करता है
7 – Arrange your fingers properly
टाइपिंग करते समय यह बहुत इम्पोर्टेंट है की आप आपकी फिन्गेर्स को सही keys पर रखे ताकि आपको किसी दूसरी key पर जाने में कोई परेशानी न हो और आपकी टाइपिंग स्पीड तेज रहे इसके लिए आप निचे दी गयी टिप्स ज़रूर फॉलो करें|
- केवल उन उंगलियों से Keys प्रेस करे जिनके लिए उन्हें आरक्षित किया गया है।
- हमेशा उंगलियों को टाइपिंग शुरू करने से पहले “एएसडीएफ – जेकेएल;” पर रखे।
- टाइप करते समय एक लय स्थापित करें और बनाए रखें। आपके कीस्ट्रोक्स समान अंतराल पर आने चाहिए।
- SHIFT key हमेशा छोटी उंगली से दूसरी Key को दबाने वाली उंगली के विपरीत दबाई जाती है।
- स्पेस बार को दबाने के लिए जो भी हाथ आपके लिए अधिक सुविधाजनक हो, उसके अंगूठे का उपयोग करें।
8 – Sit Perfectly
टाइपिंग करते बक्त या कंप्यूटर पर कोई काम करते बक्त हमेशा आपकी पोजीशन सही होनी चाहिए नहीं तो बहुत जल्दी थक सकते है या फिर लम्बे समय के बाद आपकी शरीर में भी दर्द होना शुरू हो सकता है इसी लिए आप निचे दी गयी टिप्स को ज़रूर फॉलो करे और उसी तरीके से बैठे|
- सीधे बैठें और याद रखें कि आपकी पीठ सीधी रहे।
- अपनी कोहनियों को समकोण पर मोड़कर रखें।
- अपने सिर को थोड़ा आगे की ओर झुकाकर स्क्रीन को देखे।
- अपनी आंखों और स्क्रीन के बीच कम से कम 45 – 70 सेमी की दूरी रखें।
- कंधे, हाथ और कलाई की मांसपेशियों को कम से कम संभव तनाव में उजागर करें। कलाई कीबोर्ड के सामने टेबलटॉप को छू सकती है। कभी भी अपने शरीर के वजन को कलाईयों पर टिकाकर उन्हें न बदलें।
9 – Practice regularly
आपने शायद सुना होगा कि प्रैक्टिस आपको पूरा करती है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। यदि आप सही तरीके से अभ्यास नहीं कर रहे हैं, तो आपका अभ्यास अच्छे से ज्यादा नुकसान कर सकता है।
इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि “पूर्ण” अभ्यास ही वास्तव में परिपूर्ण बनाता है, इसलिए इससे पहले कि आप टाइप करना शुरू करें, सुनिश्चित करें कि आप कीबोर्ड इनपुट के लिए सर्वोत्तम आदतों का अभ्यास कर रहे हैं। इसका मतलब है कि आपको दो अंगुलियों के बजाय दोनों हाथों का उपयोग करना शुरू करना होगा, और एक अंगूठा हर समय स्पेस बार पर होना चाहिए।
10 – Don’t look at the keyboard!
एक बार जब आप एक अच्छा अनुभव प्राप्त कर लेते हैं कि key कहाँ रखी गई हैं, तो टाइप करते समय नीचे देखने की आदत को समाप्त करें।
आप जब भी टाइप करते है तो जितना हो सके उतना आको आपके कीबोर्ड पर नहीं देखता है ताकि आपको आपके कीबोर्ड की आदत लग जाएगी और आप अपने आप ही तेज टाइप करने लगेगे| हो सकता है की आपको शुरुआत में थिदी परेशनी होगी पर जैसे ही आप कुछ दिनों के लिए प्रैक्टिस करते है तो आपको इसकी आदत बन जाएगी|
एक बात के लिए, यह आपको वास्तविक समय में अपनी कॉपी को नेत्रहीन रूप से संपादित करने से रोकता है, जिसका अर्थ है कि अधिक गलतियाँ और अंत में अधिक समय बर्बाद संपादन। आप चाबियों का लेआउट भी बहुत तेजी से सीखेंगे, क्योंकि आप कोई मानसिक शॉर्टकट नहीं ले रहे हैं।
Conclusion
तो ये थी बो सारी टिप्स जिन्होंने मुझे मेरी टाइपिंग स्पीड बढ़ने में मदद की है और मुझे पूरी आशा है की ये सारी टिप्स आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ने में आपकी मदद भी करेगी|
टाइपिंग स्पीडबढ़ाने में सबसे इम्पोर्टेंट होती है प्रेक्टिस और इसीलिए आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेगे आपको उतना जल्दी ही अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेगे|
अभी आपका काम है की आप इन सभी टिप्स को फॉलो करे और यदि आपको इन सभी टिप्स को फॉलो करने के बाद आपकी टाइपिंग स्पीडबढ़ी है तो इसके बारे में हमें कमेन्ट बॉक्स में ज़रूर बताये|
इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद|