Mahilao Ke Liye Ghar Baithe Rojgar – क्या आप एक बिज़नस वुमन बनाना चाहते है और जानना चाहती है की आप आपके घर पर रह कर कैसे आपका बिज़नस शुरू कर सकती है और बहुत अच्छे पैसे कम सकती है और अपने और अपने परिवार के सपने पुरे कर सकती है| यदि हाँ तो आपको यह पोस्ट ज़रूर पढनी चाहिए|
इस पोस्ट में आपके साथ ऐसे आईडिया शेयर करूँगा जिसकी मदद से आप आपके घर पर बैठे आपका बिज़नस शुरू कर पाएंगी और और पैसे कमाना भी शुरू कर पायेगी|
ये सभी बिज़नस आईडिया जो में आपके शेयर करने जा रहा हूँ बो सभी ऐसे आइडियाज है जो की, अगर आप इन बिज़नस पर अपना अच्छा टाइम देते है और पूरी मेहनत के साथ करते है तो ये आपको महीने लाखो से भी ज्यादा कमाने में भी आपकी मदद कर सकते है|
तो चलिए शुरू करते है हमारे टॉप Home Based Business Ideas for women in Hindi की लिस्ट को|
1 – Food Blogger( फ़ूड ब्लॉगर)
फ़ूड ब्लॉगर यह मेरा इस लिस्ट का सबसे अच्छा और मेरा पर्सनल फेवरेट आईडिया है जो की आपको आपका होम बेस्ड बिज़नस शुरू करने में आपकी मदद कर सकता है|
फ़ूड ब्लॉगर Mahilao Ke Liye Ghar Baithe Rojgar एक बहुत ही अच्छा आईडिया है जिसकी मदद से आप आपके घर पर बैठे बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकती है|यदि आप नहीं जानती है की फ़ूड ब्लॉगर क्या होता है तो आप youtube पर खाना पकाने की रेसिपी तो देखती हो होंगी इसे काम को यदि आप खुद के वेबसाइट बना करती है तो इसे food blogging कहा जाता है|
यदि आप चाहो तो YouTube पर खाना बनाने की विडियो रेसिपी शेयर करके भी शेयर करके पैसे कमा सकती है या फिर आप सोशल मीडिया जैसे की Instagram, Facebook या फिर Pinterest पर भी आपकी रेसिपी को की फोटो शेयर करके पैसे कम सकती है|
यदि आपको किसी और एरिया में इंटरेस्ट है और आप उस में बहुत अच्छे है तो उसके ऊपर भी आपका ब्लॉग बना सकती है और लोगो के साथ शेयर कर सकती है|
Some Food Blog Example
आप इन सभी वेबसाइट को एक बार विजिट कर सकते है और जन सकती है की क्या आप ये काम कैसे कर सकती है|तो चलिए जानते है हमारे दुसरे आईडिया के बारे में|
2 – Become a Freelance Content Writer
यदि आपकी इंग्लिश अच्छी है और आपको लिखना बहुत पसंद है तो ये आईडिया आपकी लाइफ चेंज कर सकता है|फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग एक बहुत बहुत ही अच्छा काम है जिसकी मदद से आप घर बैठे एक बहुत अच्छी एअर्निंग कर सकती है|
और यदि आप जानना चाहती है की आप एक फ्रीलास कंटेंट राइटर बन कर कितना पैसा कम सकती है तो इसका जबाब आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकती है|
payscale के हिसाब से आप आप भारत में रह जार एक घंटे का 475 चार्ज कर सकती है जो की एक एवरेज सलेरी है|यदि आप जानना चाहती है की आप फ्रीलान्स राइटर कैसे बन सकती है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें|
- सबसे पहले आप आपका एक Niche चुने जिसके बारे में आपको लिखना पसंद है और आपको उसके बारे में अच्छा नॉलेज है आप नीच चुनने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ सकती है| Elnacain इस पोस्ट में आपको 17 ऐसे Niche बताये जायेगे जो की आपको बहुत अच्छा पैसा कमाने में मदद कर सकते है|
- फ्रीलान्स राइटर बनाने के लिए आपको सबसे पहले लगभग 1 महीने के लिए आपकी राइटिंग पर बहुत मेहनत करें और जितना हो सके उतना लिखे|
- शुरुआत में आप medium प्लेटफार्म का प्रयोग कर सकती है जिसपर आप लिख कर पैसे भी कमा सकती है| आपको कम से कम एक महीने 30 पोस्ट medium पर पब्लिश करनी होगी|
- एक बार आप लिखने में अच्छे हो जाते है तो अब आपका काम है की आप आपका एक पोर्टफोलियो बनाये जिस पर आप आपके बारे में और आपके द्वारा लिखे हुए आर्टिकल शेयर कर सकती है|
- जब आप एक बार लिखना सिख जाती है और आपका पोर्टफोलियो पूरी तरह से तैयार है तो अभी आपका काम है की आप लोगो के साथ इसे शेयर करें और आपके लिए clients ढूंढे जिसमे आपकी ये पोस्ट मदद कर सकती है और आप इसे ज़रूर पढ़े| Elnacain
यदि आप फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग के बारे में और ज्यादा जानना चाहती है आप Saheli Chatterjee को विजिट कर सकती है और फ्रीलान्स राइटिंग के बारे में और ज्यादा जान सकती है
अब चलिए जानते है हमारे अगले आईडिया के बारे में जो की आपको पैसे कमाने में मदद कर सकता है|
3- DAYCARE सर्विस
जैसा की आज के समय में ऐसे बहुत से कपल होते है जो की दोनों जॉब करते है और इनके यहाँ पर जब बच्चे होते है तो पति या पत्नी में से किसी के जॉब छोडनी पड़ती है अपने बच्चो को सँभालने के लिए इसकी बजह से उन्हें सेलेरी का भी नुकशान उठाना पड़ता है जो की एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है|
यदि आप एक ऐसे एरिया में रहती जहाँ पर बहुत से पति पत्नी है जो की जॉब करते है तो आपके लिए ये आईडिया बहुत अच्छा साबित हो सकता है जिसकी मदद से आपका एक बुसिनेस भी शुरू हो जाएगी और बहुत से लोगो की मदद भी हो जाएगी|
4 – Cake बनाने का बिज़नस
हमरे भारत देश की जनसँख्या 1.3 अरब से भी ज्यादा है, जिसकी बजह से हमारे देश में जन्मदिन और कई अलग अलग तरीके के समारोह होते ही रहते है और बहुत से समारोह में सबसे पहली ज़रूरत होती है केक की|
यदि आप कुकिंग में अच्छी है और केक बनाने में रूचि रखती है तो आपके लिए ये रोजगार का एक बहुत अच्छा अबसर हो सकता है| यदि आपको केक बनाना अच्छी तरह से आता भी नहीं है तो इसमें भी कोई बात नहीं आप बड़े ही आसानी से Youtube की मदद से बहुत सुंदर और स्वादिस्ट केक बनाना सिख सकते है|
यदि आप केक बनाने में एकदम एक्सपर्ट बनाना चाहती है तो आप Skillshare या Udemy पर क्लासेज भी ज्वाइन कर सकती है|
यदि आप एक बार केक डिजाईन करने में और बनाने की एक्सपर्ट हो जाते है और आप आपके बिजनेस के साथ साथ केक डिज़ाइनर का जॉब पा सकती है|
Payscale के हिसाब से आप एक केक डिज़ाइनर बन कर एक साल के 3 लाख 60 हजार तक कमा सकती है जो की भारत में एक बहुत अच्छी सलेरी है|
5 – Graphics & Design Services
जैसा की आप जानते ही होगे की आज कर बहुत से लोग ऑनलाइन आ रहे और ऑनलाइन बिज़नस की संख्या तो जैसे आसमान को छु रही है इसी कारन ग्राफ़िक डिज़ाइनर की मांग भी हर दिन बढ़ रही और है और ऐसे बहुत से लोग है जो आपके हजारो और लाखो रुपए देने के लिए बैठे है यदि आप एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर है तो|
Payscale के अनुसार यदि आप एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर है तो आपको लगभग 3 लाख रुपए साल की जॉब मिल सकती है जो भी भारत के हिसाब से एक अच्छी सलेरी है|
जैसा की आपको घर बैठ कर काम करना है तो आप बहुत सी फ्रीलान्स वेबसाइट जैसे की Fiverr, Upwork, Freelancer जैसे वेबसाइट पर जा सकती है और अपने लिए बहुत सी अच्छी जॉब्स ढूंड सकती है|
6 – सोशल मीडिया मेनेजर
यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और आपको सोशल मीडिया इस्तेमाल करना आता है तो आपके लिए ये एक परफेक्ट जॉब है और इसकी मदद से भी आप पैसे कमा सकती है|
सोशल मीडिया मेनेजर बनाने के लिए आपके पास कुछ स्किल होना बहुत महत्वपूर्ण है जैसे की Communication, Writing. Creativity, और Customer care इसके बारे में आप इस आर्टिकल में डिटेल में जान सकती है|
एक अच्छा सोशल मीडिया मेनेजर बनाने के लिए आपको अलग अलग सोशल मीडिया के बारे में अच्छी नॉलेज रखनी होगी जैसे की
- YouTube
एक सोशल मीडिया मेनेजर के बहुत से अलग अलग काम होते है जैसे की कंटेंट कैलेंडर बनाना, कंटेंट पब्लिश करना , लोगो के कमेंट का रिस्पोंस करना हेयर और उनके साथ इंगेज होना और भी बहुत से अलग अलग काम एक सोशल मीडिया मेनेजर को करने होते है|
यदि हम बात करे की आप एक सोशल मीडिया मेनेजर बनकर कितने पैसे कमा सकती है तो आप इसका जबाब निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकती है|
Payscale के हिसाब से आप एक सोशल मीडिया मेनेजर बन कर 3 से 4 लाख के बीच में सलेरी पा सकती है| और यदि आप फ्रीलान्स सोशल मीडिया मेनेजर बनाने की बात करें तो आप $20 से $100 / hour तक चार्ज कर सकती है जो पर इतने पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी जब जाकर आप भी इतने पैसे कम पायेगी|
7 – Become groups/forums Moderator
अगर आप कभी फेसबुक या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर किसी ऑनलाइन ग्रुप का हिस्सा रहे हैं, तो आप ग्रुप एडमिन/मॉडरेटर की भूमिका से परिचित हो सकते हैं।
यदि नहीं, तो ठीक है। मूल रूप से, इन लोगों को एक समूह या ग्रुप का प्रबंधन या सँभालने के लिए काम पर रखा जाता है।
वे नए सदस्यों को मंजूरी देने, टिप्पणियों का जवाब देने, स्पेम्मिंग करने वाले सदस्यों को हटाने और समूह के समग्र सामान्य रखरखाव के लिए जिम्मेदार होते हैं।
यह बहुत ही आसान काम है जिसे आप सीधे अपने फोन या लैपटॉप से कर सकते हैं। और यह एक बहुत ही फ्लेक्सिबल काम है जिसका मतलब है कि आप इसे कहीं से भी, कभी भी कर सकते हैं।
यदि आप लोगों के बड़े समूहों का प्रबंधन कर सकते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा काम हो सकता है।
आप इस काम को धुंडने के लिए निचे दिए प्लेटफार्म को चेक कर सकते है.
Resources
8 – Freelance editing/proofreading
यदि आपको लिखना पसंद नहीं आता है, और आप इसी छेत्र में काम करना चाहते हैं, तो संपादन एक बढ़िया विकल्प है।
इस काम को करने के लिए आपको मजबूत अंग्रेजी और व्याकरण कौशल की आवश्यकता है। आपको दस्तावेज़ों को जल्दी से प्रूफरीड करने और सटीकता के साथ गलतियों का पता लगाने में सक्षम होने की आवश्यकता है।
लोग आपको कंटेंट को एडिट करने के लिए जॉब पर रख सकते है: रिपोर्ट, ब्लॉग पोस्ट, किताबें, आदि।
नौकरी के प्रकार के आधार पर, आपको प्रासंगिक स्नातक की डिग्री की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता चल जाएगा।
कुछ लोगों के लिए, प्रूफरीडिंग अधिक आकर्षक है। क्योंकि आपको शिक्षा की आवश्यकता के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
किसी भी तरह से, आपको अपने लिए सबसे अच्छा विकल्प तय करना होगा।
Resources
9 – Copywriting
कॉपी राइटिंग एक और काम है जहां आपकी शिक्षा (और कभी-कभी अनुभव) कोई मायने नहीं रखती।
यह काम बेचने के लिए शब्दों का उपयोग करना है।
यदि आपने पहले कभी कॉपी राइटिंग के बारे में नहीं सुना है, तो यह ठीक है। कंपनियां अपने उत्पादों के लिए विज्ञापन या सेल्स लेटर बनाने के लिए कॉपीराइटर को जॉब पर रखती हैं।
आपने वास्तव में इससे पहले पत्रिका के विज्ञापनों, ऑनलाइन, टेलीविजन आदि में कॉपीराइटर का काम देखा होगा।
आमतोर पर लेखन कार्यों के उलट, कॉपी राइटिंग अपने एक मित्र को पत्र लिखने जैसा है।
यह भी एक आसान काम है जिसे कोई भी करना सीख सकता है। आपको आवश्यक कौशल सिखाने के लिए आपको बस सही पाठ्यक्रम की आवश्यकता है।
Resources
10 – Testing and reviewing websites
वेबसाइटों का परीक्षण करने और इंटरनेट पर सर्फ करने से पैसे कमाना एक बहुत आसान काम है।
अपनी वेबसाइटों में सुधार करने के लिए, कंपनियां आप जैसे लोगों को उनकी वेबसाइट ब्राउज़ करने और आपके अनुभव का दस्तावेजीकरण करने में समय बिताने के लिए नियुक्त करती हैं।
आपकी प्रतिक्रिया उन्हें यह पता लगाने में मदद करने के लिए आवश्यक होगी कि उनकी वेबसाइट के ट्रैफ़िक, उपयोगकर्ता अनुभव और ऑनलाइन ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए किन परिवर्तनों की आवश्यकता है।
इस नौकरी के लिए कोई विशिष्ट शिक्षा या अनुभव की आवश्यकता नहीं है।
आरंभ करने के लिए आपको बस एक अच्छे कंप्यूटर और वाईफाई की आवश्यकता है।
Resources
Conclusion
तो ये थे बो सरे आइडियाज जिनकी मदद से आप आपके घर पर बैठे आपका बिज़नस शुरू कर सकती है और अच्छा पैसा कमा सकती है|
आने वाले समय मे में इस लिस्ट में और बहुत से अच्छे आइडियाज शेयर करूँगा जिसकी मदद से आप पैसे कम पायेगे|
अभी आपका इस पोस्ट को पढने के बाद का सबसे पहला काम है आप मुझे कमेंट बॉक्स में बताये आपको in सभी आइडियाज में से कोण सा आईडिया पसंद आया है और आपके पास भी कोई ऐसा आईडिया है जिसकी मदद से आपने पैसे कमाए है तो भी हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर करें जिसकी मदद से बाकि लोगो की मदद हो सकते|
इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद|